- धार्मिक गायक कुमार संजीव ने किया माँ का गुणगान
लुधियाना,(रिशव)-मल्होत्रा परिवार ने परिवार संघ माँ की ज्योति प्रचंड करके महारानी की चोकी का आयोजन बाडेवाल सथित अपने निवास स्थान पर किया पर्सिद्द धार्मिक गायक कुमार संजीव ने मईया जी का गुणगान करते हुए कहा कि हे महारानी तेरा सावन का महीना चल रहा है पर हम तेरे द्वार पर नहीं आ सकते इसलिए महारानी आपको अपने घर पर ही बुला लेते हैं कुमार संजीव ने !!! दिल वाली पालकी,माता चिंतपूर्णी मेरे कारज, भजन गाए श्री ओम प्रकाश मल्होत्रा, ममता, अनिल पूजा विलिस मलहोत्रा ध्रुव मल्होत्रा ने परिवार संघ मिलकर माँ की आरती की ।