Friday, May 9

पौधों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है – सरबजीत/ खेहराबेट

  • संस्था के 20 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देश भर में लगाएंगे 20 लाख पौधे 

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- सामाजिक संस्था निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स)के 20 साल पुरे होने के उपलक्ष में संस्था ने पुरे भारत में मिशन गो ग्रीन इंडिया के तहत पौधारोपण का संकल्प लिया है देश भर में संस्था 20 लाख पौधे लगा कर पर्यावरण  बचाने का संदेश देगी वहीं लोगों को जागरूक भी करेगी।मिशन के चलते पंजाब में 2 लाख पौधे लगाने का निर्णय किया गया है जिसका आरम्भ संस्था के पंजाब प्रधान सरबप्रीत सिंह व् पंजाब महासचिव सच्चप्रीत खेहराबेट द्वारा किया गया। इस अवसर पर  सरबप्रीत सिंह व् सच्चप्रीत खेहराबेट ने कहा कि निफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नू के दिशानिर्देशानुसार मुहिंम की शुरुआत की गई है और उनकी पूरी टीम पंजाब में अपने लक्ष्य को पूरा करेगी उन्होंने बताया की पौधरोपण की शुरुआत मोहाली से की गई है और संस्था की तरफ से मोहाली का प्रधान तजिंदर सिंह नामधारी को लगाया गया है जोकि यहां अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।पंजाब महासचिव सच्चप्रीत ने कहा कि पौधों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना बिल्कुल भी नहीं की जा सकती है। प्रत्येक व्यक्ति को सोचना चाहिए कि आज हम जो सांस ले रहे हैं वह किसी हमारे जैसे व्यक्ति द्वारा लगाए गए पौधों की वजह से ही है।उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर इन दिनों बहुत अधिक बढ़ रहा है। इससे लड़ने का एकमात्र उपाय अधिक से अधिक पेड़ लगाना है। उदाहरण के लिए पेड़ों से घिरे क्षेत्र, गांव और जंगल शुद्ध पर्यावरण को बढ़ावा देते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये कम प्रदूषण से प्रभावित क्षेत्र हैं। दूसरी ओर शहरी आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में खराब प्रदूषण और कम पेड़ों की संख्या के कारण ख़राब गुणवत्ता की वायु है।पंजाब प्रधान ने सरबप्रीत सिंह कहा कि वृक्षारोपण का महत्व इतना स्पष्ट है कि कुछ ही मुट्ठी भर लोग हैं जो वास्तव में इस गतिविधि में शामिल होने का प्रण लेते हैं। बाकी अपने जीवन में इतने तल्लीन हो चुके हैं कि वे यह नहीं समझते कि बिना पर्याप्त पेड़ों के हम लंबे समय तक जीवित नहीं रह पाएंगे। यह सही समय है जब हमें वृक्षारोपण के महत्व को पहचानना चाहिए और उसकी ओर अपना योगदान देना चाहिए और संस्था निफा अपने मिशन दौरान लोगों को इसका महत्त्व बताकर जागरूक करेगी। इस अवसर पर दलजीत सिंह चुन्नी,बलविंदर सिंह चुन्नी,तरन सिंह,प्रभजोत सिंह,कुलमियत सिंह सोढ़ी,गुरबचन सिंह(राष्ट्रीय सिख संगत)विजय पाठक पंच बलौंगी आदि उपस्थित हुए। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com