Wednesday, March 12

पॉलीवुड एक्ट्रेस प्रभ ग्रेवाल ने फेमस डिज़ाइनर अमन वालिया की नई कलेक्शन लांच की

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना की फेमस डिज़ाइनर अमन वालिया ने अपनी पहली कलेक्शन रुबारू लांच की। उन्होंने अपनी पहली कलेक्शन पॉलीवुड एक्ट्रेस प्रभ ग्रेवाल के साथ लांच की। मौसम के बदलने की वजह से मार्केट में फैशन ट्रेंड भी बदल रहे हैं ।इसलिए अमन वालिया ने नए ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए कुछ पार्टी वियर ड्रेसेस तैयार किए हैं और अपनी कलेक्शन लॉन्च की। ड्रेसेस वेदर और ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए स्टाइलिश लाइट और कंफर्टेबल डिजाइन के साथ लांच की गई है। सारी ड्रेसेस पूरे हैंड एंब्रायडरी से डिजाइन की गई है।अमन वालीया अपनी अगली कलेक्शन कंसेप्ट भेज लांच कर रही हैं वह अपनी अगले कलेक्शन में पुराने समय के ट्रेंड को मिक्स कर रही हैं और मॉडर्न लुक पेश करेंगी।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com