- सेवा सदन सोसाइटी की तरफ से वार्ड न 57 मे किया गया 88वा राशन वितरण समारोह
लुधियाना (संजय मिका)- सेवा सदन सोसाइटी (रजि) की तरफ से 88वा राशन वितरण समारोह वार्ड नं 57 कश्मीर नगर मे आयोजित किया गया जिसमे वार्ड नं 57 से पार्षद इन्द्र अग्रवाल और ड़ा सुभाष वर्मा विशेष रूप से शामिल हुए सोसाइटी ने 21 जरूरतमंद महिलाओ को राशन वितरित किया गया श्री इन्द्र अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते इस सोसाइटी अपनी जान जोखिम में डालकर जरूरतमंद लोगों को सेवा करती रही है जो संस्थाए एसे पुण्य के काम करते हैं उनको जीवन में कभी भी किसी प्रकार की कमी नहीं रहती सोसाइटी के प्रधान श्री विवेक मग्गो ने बताया कि ये संस्था पिछ्ले 88 महीने से जरुरतमंद महिलाओं की सेवा करती आ रही है लोकडाउन मे भी सन्था ने राशन इनके घर तक पहुंचाया राशन समारोह में कोविड-19 के तहत सोशल डिस्टेंस का खास तोर पर ध्यान रखा गया इस अबसर पर प्रधान विवेक मग्गो,सीनियर कांग्रेस लीडर चमन लाल पप्पी, सोहन लाल शर्मा , राकेश बतरा, भूषण गर्ग, मास्टर जी आदि उपस्थित हुए ।