Wednesday, March 12

कारगिल विजय दिवस पर शहीदो को नमन् कर बांटी राहत सामग्री;- गोल्डी सभरवाल

लुधियाना (संजय मिका )- कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में लोक सेवा सोसाइटी की तरफ से राशन वितरण समारोह फील्ड गंज में सोशल डिस्टेन्स को ध्यान में रखते हुए करवाया गया जिसमें जिला भाजपा सोशल मीडिया व आई टी सैल के प्रधान गोल्डी सभरवाल मुख्य मेहमान के तौर पर पधारे, इस अवसर पर सोसाईटी के प्रधान मोनू सरोहा,श्रीमती संतोष विज,बिरजू बामणिया,अशोक खटक,मुकेश चौहान, जसवीर सिंह,धरमिंदर सरोहा,सचिन सरोहा,व कवि सरोहा आदि ने जरूरत मन्द महिलाओं को राशन बांटने के बाद मुख्य मेहमान भाजपा नेता गोल्डी सभरवाल, शैम्पी खुराना,अमित ठाकुर,विजय कुमार को सिरोपा डालकर सन्मानित किया मोनू सरोहा ने कहा कि हमारी सोसाइटी लगभग पिछले 10वर्षों से जरूरतमंद परिवारों को राशन बांट रही है,पर आज का राशन वितरण देश के शहीदों को समर्पित है, गोल्डी सभरवाल जैसे समाज सेवको का हमे हर समय सहयोग मिलता रहता है,मोनू सरोहा ने बताया कि हमारी संस्था कैंसर पीड़ितों को सरकार की तरफ से सहयोग दिलवाने का कार्य,मेडिकल कैम्प लगाना,व धार्मिक स्थानों पर संगत को बसों के द्वारा दर्शन भी करवाती है, गोल्डी सभरवाल ने देश के शहीदों को नमन् करते हुए कहा कि सरकारों को चाहिए कारगिल में शहीद हुए सभी सैनिकों की प्रतिमाएं उनके शहर में लगानी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी भी उन्हें याद करके नमन् कर सके, गोल्डी सभरवाल ने कहा कि वह सोसाईटी की तरफ से किये जा रहे समाज सेवा के कार्यो की भरपूर प्रशंसा करते है।उन्होंने कहा संस्था पिछले कई वर्षों से समाज सेवा व धार्मिक कार्य कर रही है व लोक डाउन में भी जंहा लोग अपने घर का गुजारा बड़ी मुश्किल से कर रहे है वही यह संस्था निःस्वार्थ होकर ज़रूरत मन्द परिवारों को पहले की तरह ही राशन घर घर पुहंचा रही है ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com