Friday, May 9

यूनाइटेड प्रैस क्लब की तरफ से न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल के सहयोग से मुंडिया कला मे किया गया पौधा रोपण

  • पर्यावरण को हरा भरा रखने और मानव जाति को बचाने के लिए पौधा रोपण करना जरुरी

लुधियाना,(संजय मिका)-शहर में पर्यावरण को हरा भरा रखने और मानव जाति को बचाने के उद्देश्य से यूनाइटेड प्रेस क्लब लुधियाना की तरफ़ से न्यू एरा पब्लिक स्कूल मुंडिया के सहयोग से क्लब के चेयरमैन मनीष अत्रि,प्रधान अर्शदीप सिंह समर,जनरल सेक्ट्री मुकेश गौतम की अगवाई में पौधा रोपण की शुरुआत मुंडिया कलाँ की गई इस दौरान थाना जमालपुर के एसएचओ हरजिंदर सिंह विशेष तौर पर पहुँचे। वही आज वहाँ आस पास लगते अलग अलग इलाक़ों में लगभग 21 क़रीब पौधे फलदार व हवादार पौधे लगा कर इस कार्य का शुभ आरम्भ किया गया क्लब के प्रधान अर्शदीप समर,ज़रनल सेक्ट्री मुकेश गौतम ने बताया कि सावन का महीना चल रहा है और इस महीने में लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिये।क्योकि बारिश का मौसम होने की वजह से पौधों को पानी काफी मात्रा में आसानी से मिल जाता हैवही पौधे को लगाने के साथ साथ ही हमें पौधों का ध्यान भी रखना चाहिए।अगर आने वाली पीढ़ी को रोगों व तनाव से बचाना है तो हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिये ताकि आने वाली पीढ़ी निरोगी और दीर्घायु हो सके। एसएचओ हरजिंदर सिंह ने यूनाइटेड प्रेस क्लब के द्वारा आरम्भ किये गये पौधारोपण मुहिम की सराहना की और कहा कि लुधियाना की यूनाइटेड प्रेस क्लब शहर में समय समय पर लोगों की सहायता व सहयोग करता रहता है वही उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे हमारा जीवन है और इनके बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती मनुष्य आक्सीजन के बिना जीवित नही रह सकता और गेम आक्सीजन इन पेड़ पौधों से मिलता है।और सही माइने में पेड़ पौधे हमारा जीवन है और इनसे मिलने वाली शुद्ध हवायें हमें निरोगी बनाती है अधिकांश लोग पौधा लगा कर भूल जाते है कि इसका पालन पोषण नही करते,हमें पौधा लगाने के साथ- साथ इसका पोषण भी करना चाहिये।इस मौके पर क्लब के एड्जेक्टिव सदस्य दलजीतसिंह विक्की, राजीव शर्मा मिंटू,गोपाल गुप्ता,बलजीत जमालपुरी,रवि गर्ग,अशोक भंडारी योगी,गुरदीप सिंह लक्की, संजय भाटिया,दीपक थापर मुहम्मद जावेद,मोहित गोयल आदि मौजूद थे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com