Friday, May 9

मनमानी फीस वसूलने के खिलाफ शिवसेना पंजाब ने सांसद रवनीत बिट्टू के अवास के बाहर दिया धरना

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-प्राइवेट स्कूलों की ओर से कोविड-19 में कथित ताैर पर मनमानी फीस वसूलने के विराेध में शिव सेना पंजाब ने शनिवार काे सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के घर के बाहर धरना दिया। निजी स्कूल की बेतहाशा फीसों,उपर से किताबों के बढ़ते बोझ को लेकर परेशान अभिभावको के समर्थन में खड़ी शिव सेना पंजाब ने निजी स्कूलो की फीस पर नियंत्रण को लेकर राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन की अगुवाई में लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के घर दस्तक देने के लिए पहुंची। पर जब सांसद बिट्टू घर पर नही मिले तो सेना ने  संकेतिक धरना दिया तथा मांग की कि सासंद अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर पंजाब सरकार को फीस नियंत्रण एक्ट पास करने को कहे जिसके तहत फीस 500/600 तय की जाए तांकि मां बाप को राहत मिल सके। इस मौके पर श्री टंडन पंजाब चेयरमैन प्रिंस शर्मा उप प्रमुख अजय मिश्रा महासचिव रितेश राजा व जिला प्रधान अरविंद वालिया ने बताया कि सांसद महोदय के ध्यान में लाना चाहते है कि पंजाब सरकार दुखी अभिभावको के हित्त में कार्यवाही करने की बजाय निजी स्कूलों के हित्त में खड़ी नजर आती है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग टैक्स सरकार को देते है,आज कल कोरोना महांमारी के चलते आर्थिक तबाही के कगार पर पहुंचे चुके है। उपर से पंजाब सरकार ने कोई राहत नही दी। बिजली के बिल,स्कूल को फीसों लेकर सरकार ने कोई कदम नही उठाया है। जिसको लेकर लोगो का गुस्सा कांग्रेस सरकार के प्रति बढ़ता जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि जब कोरोना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह निजी अस्पतालों पर लगाम कसते हुए उनकी फीस तय कर सकते है तो क्या स्कूल माफिया इतना सरकार पर हावी व प्रभावी है कि उसके खिलाफ कार्यवाही तो क्या करनी सरकार में शामिल लोग बोलना भी नही चाहते। उन्होंने कहा कि लुधियाना में शिव सेना पंजाब अभिभावकों को साथ लेकर कितने लंबे समय से इस मामले पर संर्घष कर रही है,पर वोटो के समय घर घर आने वाले सियासी लोगो को मुंह पता नहीं क्यों सिल गए है। एक भी नेता ने लोगो के लिए हा का नारा नही लगाया। सांसद महोदय बताए कि क्या कांग्रेस को आगे आम लोग जो अपने बच्चों के भविष्य के लिए सडक़ो पर है की वोटो की जरुरत नही है। क्यों कांग्रेस लोगो की अवाज बनने की बजाए उनको लूटने के बड़े बड़े मुंह खोले बैठे स्कूली माफिया की अवाज बन रहे है। इस मौके पर युथ चेयरमैन भानू प्रताप व जतिंदर सोनू व रिक्की भटिया ने कहा कि शिव सेना पंजाब इस संर्घष को आगे ले जाने के हर प्रयास करेंगी तथा इसको अंजाम तक पहुंचाने के लिए कोई कुर्बानी भी करनी पड़ी तो पीछे नही हटेगी,पर स्कूलो की लूट को इस तरह सरेआम नही चलने देगी। इस मौके पर अनिल पराशर बलवीर कुमार रोहित जोशी अमित कौंडल आश्वनी चोपड़ा मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com