Friday, May 9

महिलाओं में बढ़ रहे है नेल आर्ट के क्रेज को देखते हुए फ्री सेमिनार का आयोजन

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-लुधियाना में द नेल आर्ट स्टूडियो मॉडल टाउन की तरफ से त्योहारों को मुख्य रखते नेल आर्ट का फ्री सेमिनार करवाया जिसमे सबसे पहले कोविड 19 को देखते प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों को मुख्य रखते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते स्टूडियो के स्टूडेंट्स द्वारा नेल आर्ट सेमिनार में तरह तरह के नेल आर्ट किये गए। जिसकी जानकारी स्टूडियो की मालिक समरूप अरोड़ा ने दी उन्होंने बताया कि आजकल देखा गया है महिलाओं तथा लड़कियों में अपने बालों आंखों फेस तथा नेल की खूबसूरती को लेकर बहुत ज्यादा क्रेज है उसी को मुख्य रखते आज का स्पेशल नेल आर्ट फ्री सेमिनार करवाया गया जिसमें नेल आर्ट के नए आईडिया को सुशोभित भी किया गया। उन्होंने बताया कि नेल आर्ट आज एक प्रॉफेशन भी बन गया है जिसमे अगर जो विदेश जाते हैं अगर उनके पास नेल आर्ट की प्रतिभा हो तो वह विदेश में भी काम करके अच्छा पैसा भी कमा सकता है। आखिर में हेयर स्टाइल तथा आंखों को आकर्षित बनाने हेतु टिप्स दिए गए। इस मौके जिन महिलाओं ने नेल आर्ट करवाया उन्होंने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com