लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-इंकम टैक्स विभाग लुधियाना द्वारा आयकर दिवस पर इंकम टैक्स सोशल रिस्पांसिबिलटी के तहत कोविड-19 संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक अभियान आरंभ किया गया। चीफ इंकम टैक्स कमिश्नर बीके झा ने ‘मास्क लगाओ कोरोना हराओ’ अभियान को झंडी दिखाकर मास्क, साबुन से भरा पहला ट्रक रवाना किया। विभाग की ओर एक लाख मास्क, साबुन, काढा वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही विभाग स्लम इलाकों में जाकर लोगों को जागरूक करेगा।चीफ इंकम टैक्स कमिश्नर बीके झा ने कहा कि विभाग सदा की समाज हितों के लिए तत्पर रहा है और इस समय कोविड-19 देश और मानवता के लिए एक बड़ा खतरा बना हुआ है। ऐसे में जागरूकता के साथ-साथ बचाव को लेकर सावधानियों को बरतना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही विभाग की ओर से जम्मू कश्मीर में बार्डर इलाकों में हरियाली को अग्रसर करने के लिए प्लांटस भी भेजे जा रहे हैं। जो बीएसएफ की ओर से लगाए जाएंगे।विभाग की ओर से एक लाख मास्क जरूरतमंद लोगों में वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही आयुष काढ़ा और साबुन भी वितरित किए जाएंगे। विशेष रूप सेअभियान में स्लम इलाकों में फोकस किया जाएगा। इसके साथ ही शहर के मंदिर गुरुद्वारा में प्रसाद के रुपये में भी मास्क और काढ़े का वितरण किया जाएगा।
Related Posts
-
ਚਾਈਨਾ ਡੋਰ ਨਾਲ ਨਾ ਸਿਰਫ਼ ਇਨਸਾਨੀ ਜਾਨ ਨੂੰ ਖ਼ਤਰਾ ਹੈ, ਸਗੋਂ ਪੰਛੀਆਂ ਅਤੇ ਪਸ਼ੂਆਂ ਦੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਵੀ ਖ਼ਤਰੇ ‘ਚ ਪੈਂਦੀ ਹੈ:- ਐਸ.ਐਸ.ਪੀ ਡਾ. ਜਯੋਤੀ ਯਾਦਵ ਬੈਂਸ
-
ਡੀ.ਸੀ ਹਿਮਾਂਸ਼ੂ ਜੈਨ ਵੱਲੋਂ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਚੱਲ ਰਹੇ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜਾਂ ਨੂੰ ਜਲਦ ਨੇਪਰੇ ਚਾੜ੍ਹਨ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ
-
ਐਨ.ਆਰ.ਐਲ.ਐਮ ਤਹਿਤ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੀਆਂ ਮਹਿਲਾ ਸਵੈ-ਸਹਾਇਤਾ ਸਮੂਹ ਵੱਲੋਂ ਹੱਥ ਨਾਲ ਬੁਣੇ ਉੱਨੀ ਮਫਲਰ ਤਿਆਰ