लुधियाना (रिशव)-जतिन मग्गो जोकि आर एस मॉडल स्कूल शास्त्री नगर का विधाथीँ है जतिन ने +2 मे 95.33% अंक लेकर अपने स्कूल का और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है जतिन के पिता जी श्री गोल्डी मग्गो ने बताया कि जतिन छौटी क्लास से ही अछे अंक प्राप्त करता था हम आशा करते हैं कि जतिन आगे भी अछे अंक लेता रहेगा जतिन ने बताया कि वो आगे पड़ कर CA बनना चाहता था ।
Previous Articleकोरोना का असर, लड़कियों ने घर पर ही मनाई तीज