लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-शिव वैल्फेयर सोसायटी ने इलाज के नाम पर ठगने वाले लोगो को पुलिस की तरफ से गिरफ्तार करने की प्रंशसा करते हुए महानगर के हर चौराहे पर वाहन चालको से जबरन वसूली करने वाले नकली महंतो पर भी कारवाई की मांग पुलिस कमिश्नर से की। शिव वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर ने इलाज के नाम पर चंदा वसूली कर ठगने वालों को बेनकाब करने वाले पुलिस अधिकारियो की प्रंशसा करते हुए कहा कि इस तरह नकली महंत बन कर कुछ लोग लुधियाना के विभिन्न चौराहों पर रैड लाइट पर रुकने वाली गाड़ी चालकों से जबरन वसूली करते हैं। मनमाफिक वसूली न मिलने पर गाडिय़ों पर मुक्के मार कर गाडिय़ों चालकों को भावनात्मक अपशब्दों के माध्यम से डराने धमकाने के प्रयत्न भी करते हैं। गाड़ी में मौजूद परिजन बददुआ से खौफजदा होकर उन्हें मजबूरीवश कुछ न कुछ देने को मजबूर हो जाते है। अगर पुलिस प्रशासन उक्त फर्जी महंतो के गैंग की सघन जांच करे तो उनमे से ज्यादातर नकली महंतो का पर्दाफाश हो जाएगा। समाज सेवक बौबी जैन,रोहित साहनी,टी.सी बांसल,राजू गुंबर,रामचंद्र बंगाली ने भी बिट्टू गुंबर क की तरफ से उठाए मुद्दे का सर्मथन करते हुए पुलिस कमिश्नर से आग्रह किया कि नकली महंतो को बेनकाब कर भोले-भाले नागरिकों से हो रही लूट को बंद करवाए।
Related Posts
-
लुधियाना पुलिस द्वारा हैंड ग्रेनेड सहित तीन आंतकियो को गिरफ्तार करना बहुत ही सराहनीय कदम :शिवसेना हिंदुस्तान
-
आशियाना कराटे सेल्फ डिफेंस संगठन द्वारा निष्काम सेवा वृद्ध आश्रम बिहिला में किया गया राज्य चैंपियन 2025 का आयोजन
-
भगवान वाल्मीकि धर्मशाला व मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा किया गया भगवान वाल्मीकि जी के सत्संग का आयोजन