- अमरनाथ की पवित्र यात्रा रद्द होने से शिव भक्तों में निराशा
लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-शिव वैल्फेयर सोसायटी अध्यक्ष बिट्टू गुबंर द्वारा अमरनाथ की पवित्र यात्रा के रद्द होने के संदर्भ में उनके कार्यालय में विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया।जिसमें इंसानियत एक धर्म संस्था के अध्यक्ष रोहित साहनी,सह सयोंजक हैप्पी कालड़ा, भोलू राम भवानी आदि शिव भक्त उपस्थित रहे।मीटिंग को सम्बोधित करते हुए बिट्टू गुबंर ने कहा कि अमरनाथ की पवित्र यात्रा से हमारे हिंदु समाज की असीम आस्था जुड़ीं हुई है लेकिन जम्मू कश्मीर केंद्र प्रशसित सरकार तथा अमरनाथ श्राईन बोर्ड की और से कोरोना के केसों में वृद्धि का हवाला देते हुए जो अमरनाथ यात्रा को रद्द करने का फैंसला लिए गया है, उससे शिव भक्तों में काफ़ी निराशा है। गुबंर ने कहा कि पहले तो अमरनाथ श्राईन बोर्ड द्वारा यात्रा शरू करने की तिथि को बार बार आगे बढ़ाया जा रहा था, परंतु अब एक दम से यात्रा रद्द करने का फैंसला सुना दिया।जिस्से भक्तो की कहीं ना कहीं आस्था आहत हुई है।गुबंर ने सरकार व अमरनाथ श्राईन से मांग करते हुए कहा कि श्राईन बोर्ड मात्र दस दिनों के लिए ही कम संख्या में श्रद्धालुओं को आने की अनुमति दे,सभी शिव भक्त सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करते हुए बाबा बर्फ़ानी के दर्शन करेंगे,ताकि शिव भक्तों को निराश ना होना पड़े।इसके इलावा यात्रा से जुड़े टैक्सी, टैम्पो ट्रैवलर तथा अन्य परिवहनो से सम्बंधित लोगों को,दुकानदारों को,पिठ्ठू, घोड़ा पालकी आदि वालो को भी नुकसान झेलना पड़ेगा, क्योंकि उनकी आय का स्रोत भी ज्यादातर यात्रा पर ही निर्भर रहता है।इसके इलावा बालटाल,पहलगाम, चंदनवाड़ी आदि मार्गों पर शिव भक्तों के लिए लंगर लगाने वाली संस्थाओं ओर श्रद्धालुओं में भी निरशा है।