- पर्सिद्द धार्मिक गायक कुमार संजीव और महंत हीरा लाल चंचल ने दिया आशीर्वाद
लुधियाना (रिशव)- केलाश नगर रोड न्यू नन्दा क्लोनी मे गुरु बलदेव राज दरबार गद्दी नशींंन विषण देव काका जी की अध्यक्षता में धार्मिक गायक रोहित मेहरा ने अपनी नई भेट !!! माँ तेरे दर आया!!! का विमोचन किया भेट के लेखक और संगीत सुरिन्द्र जोगीया ने दिया और लिरिक्ल वीडियो के चेतन मेहरा ने वीडियो बनाया महंत हीरा लाल चंचल, धार्मिक गायक कुमार संजीव, दविंदर सिंह लाडी, मुकेश, आकाश सेवक अजित जैन ने कहा कि माँ की सुन्दर भेट सबके मन को भाए सबने इसकी कामना की महंत जी ने महरानी से अरदास की सावन के चाले चल रहे हैं और तेरे दरवार सुने पड़े हैं ये भयंकर महामारी जल्दी खत्म हो लाखो भगत तेरे दरबार में आये सबको तंदरुस्ती
मिले कारोबार मिले धार्मिक गायक कुमार संजीव ने सबका धन्यवाद किया ।