Wednesday, March 12

कोरोना महामारी दौरान जरूरतमंदों की सेवा करने पर एक्ट्रेस ज्योति अरोड़ा को कोरोना वारियर्स पत्र देकर किया सन्मानित

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-कोरोना महामारी के दौरान लोगो व जरुरतमंदो की सेवाएं करने वाली समाज सेविका एक्ट्रेस ज्योति अरोड़ा को ड्रीम मेकर एनजीओ द्वारा कोरोना वारीरर्स के तौर पर सम्मानित किया है। ज्योति अरोड़ा ने बताया कि उनकी ओर से अब भी झुग्गी झौंपडी में जाकर व जरुरतमंदो की सेवा की जा रही है। एनजीओ के संस्थापक भारत लूथरा ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी में जहां कोई भी घर से बाहर निकलने से डरता था, वहां उनकी एनजीओ ने पूरे देश में कोरोना योद्धा बन कर लोगो की सेवा की है। इन्होंने लोगो में मास्क बांटे, खाना बना कर पहुंचाया, राशन बांटा है। ज्योति अरोडा का मनोबल बढ़ाने के लिए उनको प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।ताकि वो आगे भी बिना डरे लोगों और जरूरतमंदों की सेवा इसी तरह करते रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com