Friday, March 14

सरकार को गुबंर की सेवा भावना देखते हुए पंजाब स्टेट अवॉर्ड से सन्मानित करना चाहिए : परवीन बजाज

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)- श्री ज्ञान स्थल मंदिर सभा सुभानी बिल्डिंग चोंक की औऱ से एक कार्यक्रम के दौरान समाज सेवी बिट्टू गुबंर को पंजाब के योद्धा अवॉर्ड से सन्मानित किया गया।इस मौक़े पर प्रधान प्रवीन बजाज, राकेश बजाज,श्याम लाल कपूर,सरदार हरजिंदर सिंह, सरला चौपड़ा आदि के इलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे।इस दौरान मंदिर सभा के प्रधान प्रवीन बजाज ने बताया कि बिट्टू गुबंर आठ सालों से श्री ज्ञान स्थल मंदिर के कार्यकारी प्रधान बनकर धर्म की सेवा करते आ रहे है।इसके इलावा गुबंर पिछले 12 सालों से शिवरात्रि के पावन अवसर पर विशाल भंडारा व  सन्त समागम करवाकर मानवता की सेवा के साथ साथ स्नातन धर्म का भी बढ़ चढ़ कर प्रचार कर रहे है।सरकार को गुबंर की सेवा भावना देखते हुए पंजाब स्टेट अवॉर्ड से सन्मानित करना चाहिए।श्याम लाल कपूर ने कहा कि लॉकडाउन के दरमियां गुबंर द्वारा 75000 से अधिक लोगों को सुखा राशन, 90 हज़ार से अधिक लोगों को लंगर,सब्जियों के 12 टैम्पो ,मास्क,पानी की बोलतें, सेनेटाइजर आदि जरूरत का समान बांट कर जो जनमानस की सेवा की है, उसी सेवा भावना को देखते हुए मंदिर सभा की औऱ से इन्हें पंजाब के योद्धा अवॉर्ड से सन्मानित किया।मंदिर सभा के सदस्य राकेश बजाज एवं हरजिंदर सिंह ने कहा कि बिट्टू गुबंर पिछले पन्द्रह सालों से मानवता की सेवा करते आ आ रहे है।जिसके चलते इनकी औऱ से घन्टा घर मे खाने का बूथ भी स्थापित किया गया है, जिसमे मात्र दस रुपये में लोगों को भर पेट खाना मुहैया करवाया जा रहा है।और जो लोग पैसे देने में असमर्थ है,उनको बूथ पर फ़्री में खाना दिया जाता है।इसके साथ ही घन्टा घर मे प्रशासन के सहयोग से मास्क का स्टाल भी लगाया गया है,जहां कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को फ़्री मास्क बांटे जा रहे है।इस अवसर पर सरला चौपड़ा ने बताया कि बिट्टू गुबंर स्नातन धर्म का झंडा लेकर छह सालों से विदेशों की धरती पर जाकर स्नातन धर्म का प्रचार कर रहे है।यह भागवत सेवा परिवार के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया, मोरशिस,इटली, यूके आदि यूरोप की धरती पर राम कथा व भागवत कथा का आयोजन करवा कर स्नातन धर्म का प्रचार कर अपना धर्म निभा रहे है।वैसे तो गुबंर 25 वर्षों से धर्म,समाज व जनमानस की सेवा में लगे हुए है।परंतु 12 सालों से शिव वेल्फेयर सोसायटी का निर्माण कर सेवाकार्य में निःस्वार्थ भाव से अपना योगदान दे रहे है। बिट्टू गुबंर श्री गोविंद गौधाम बोर्ड के सदस्य तथा भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी के भी प्रचार मंत्री है।धर्म की खातिर गुबंर हमेशा ही अग्रसर रहे है।आज से पांच साल पहले जब प्रेम नगर में निगम विभाग की और से जो मंदिर गिराया गया था,उस दौरान गुबंर ने अपनी समस्त टीम के सहयोग से धरने लगा कर उसी जगह पर भव्य और विशाल मंदिर का निर्माण करवा कर अपने स्नातन धर्म का झंडा ऊंचा किया।इस दौरान गुबंर ने मंदिर सभा की समस्त टीम का तह दिल से धन्यवाद कर अभार जताते हुए कहा कि वह बहुत ही भाग्यशाली हैं जो मंदिर सभा की ओर से आज उन्हें ऐसा सन्मान मिला।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com