Friday, March 14

संतबाबा हरभजन सिंह निष्काम गुरमित संगीत विध्यालय के वच्चो ने कीर्तन कर किया निहाल

लुधियाना, (संजय मिका )-अमावस्या के पावन अवसर पर गुरुद्वारा नानकसर बड़ैच में कीर्तन का आयोजन किया गया | जिसमे संतबाबा हरभजन सिंह निष्काम गुरमित संगीत विध्यालय के वच्चो ने कथा कीर्तन कर संगत को निहाल किया | इसमें सहज कौर,मनमीत कौर,प्रभजीत सिंह वोहरा वाहेगुरु प्रीतसिंह हरविंदर सिंह,अशुनूर कौर और सतनाम सिंह,द्वारा कीर्तन किया गया | इस मौके पर लुधियाना यूथ फैडरेशन ने संतबाबा लखवीर सिंह भैणी जी को संतबाबा हरभजन सिंह जी का स्वरूप भेट किया | इस अवसर पर विशेष तोर पर बाबा बलविंद्र सिंह सचखंड नानकसर क्लेरा वाले पहुंचे | इस मौके पर बाबा बलविंद्र सिंह जी ( मोटी ) सचखंड भोरा साहिब व लखवीर सिंह भैणी ने उस्ताद गोबिंद्र सिंह जी आलमपुरी और कीर्तन करने वाले बच्चों को सन्मानित किया | इस अवसर पर भाई मनदीप सिंह,बाबा दीपू जी, लुधियाना यूथ फैडरेशन के सदस्य रमनदीप खुराना,दीपक बजाज,विकास बजाज,शामलाल कपूर,अभिजीत वोहरा,सरदार जसविंद्र सिंह आदि उपस्थित थे |

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com