
लुधियाना,( संजय मिका )- संकटमोचन हनुमान मंदिर जगराओं पुल धर्मशाला में आज सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ़ से जरूरत मन्द परिवारों को राशन सामग्री की किटें बांटी गई,मन्दिर प्रमुख पंडित बाबू राम भारद्वाज जी व पंडित शिवम भारद्वाज द्वारा प्रधान जसवंत सिंह छापा,सरपरस्त आई पी एस स.इकबाल सिंह,युवा मैत्री संघ के प्रधान गोल्डी सभरवाल,भाजयुमो नेता तरुण जैन,भाजयुमो भाजयुमो महामंत्री रवि बत्रा,युवा मैत्री संघ के,शैम्पी खुराना,को मन्दिर की तरफ से सिरोपा डालकर सन्मानित किया गया ऐ सी पी गुरदेव सिंह व गोल्डी सभरवाल ने बताया कि सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट एस पी ओबरॉय व उनकी सारी टीम ने लोक डाउन के पहले दिन से ही लोगो की सेवा में जुटे हुए है, इसी के तहत आज मंदिरों के पुजारियों को राशन की किटें बांट कर उनका आशीर्वाद लिया गया जसवंत सिंह छापा ने मंदिरों के पुजारियों के बारे में बोलते हुए कहा कि यह एक पूजनीय समाज है और हमेशा सरबत के भले के लिए ही प्रभु से प्रार्थना करते है,हमारी संस्था हमेशा इनके साथ है इस अवसर पर दिनेश सिंह राठौर,सुखजिंदर सिंह गिल,नितिन भनोट,सुशील भनोट, अवतार सिंह मेहरा,हरिंदर सिंह रकबा,तजिंदर सिंह लक्की,ब्रिज मोहन बांसल, दिनेश तुली,अमित ठाकुर,अजय पाठक,गौतम चायल,मनप्रीत सिंह मेहता,अरुण गांधी,विजय कुमार,सौरव साहिल,पीयूष कुमार,आदि उपस्तिथ थे