Wednesday, March 12

दिल्ली,छत्तीसगढ़,उत्तराखंड,फिल्लौर,लुधियाना के प्रसिद्व भजन गायकों ने लगाई हाजिरी

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर कि तरफ से प्रधान अशोक जैन की अध्यक्षता में सोशल साईट पर देश,विदेश के प्रसिद्व भजन गायक/गायिका अपने भजनों के माध्यम से संध्या चौंकी में विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना कर रहे है।संध्या चौंकी भजन गायक की फेसबुक आईडी के साथ फेसबुक पर मन्दिर के पेज और सेवादार अनुज मदान की आईडी पर सीधा प्रसारण रात 8 बजे किया जा रहा है।इसी के चलते देश भर से जिनमें मुख्य रूप से प्रवेश कोमल धुन्ना(दिल्ली)राजेश शर्मा(राजनांदगांव,छत्तीसगढ़)बिजेन्द्रा कुमार(रुड़की,उत्तराखंड)विकास सरदाना व पंकज पिंका(फिल्लौर)के प्रसिद्व भजन गायकों ने अपने भजनों के माध्यम से श्री बालाजी के चरणों में हाजिरी लगाई और विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की।इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन ने कहा कि जब सैंकड़ो,करोड़ों मुख से सच्चे मन से विश्व कल्याण के लिए अरदास के8 जाती है तो भगवान उस प्रार्थना को अवश्य स्वीकार करते है उन्होंने कहा कि आज संध्या चौंकी के माध्यम से सैंकड़ो भक्त श्री प्रभु चरणों के साथ जुड़ रहे है और मन से प्रार्थना कर रहे है उन्होंने कहा कि श्री बालाजी महाराज भक्तों की प्रार्थना अवश्य स्वीकार कर जल्द ही पूरे संसार पर आई विपत्ति को हर लेंगे।उन्होंने सभी से अपील करते कहा कि प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन कर खुद को सुरक्षित रखे और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ मास्क जरूर पहने।सेवक अनुज मदान ने रात 8 बजे सभी भक्तों को फेसबुक के माध्यम से संध्या चौंकी के साथ जुड़ने और प्रभु सिमरन कर अपनी जिव्हा को पवित्र करने की अपील की।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com