Wednesday, March 12

जनमानस ब्लड सेवा सोसायटी की ओर से लगाए खून दान कैंप में एसीपी गुरदेव सिंह और समाज सेवक अशवनी गर्ग ने कैंप का उद्घाटन कर बढ़ाया युवाओं का हौसला

लुधियाना,( संजय मिंका,विशाल)-लुधियाना में लोहारा स्थित धर्मशाला में जनमानस ब्लड सेवा सोसायटी और टीम युवा की ओर से एक ब्लड कैंप का आयोजन किया गया। इस ब्लड कैंप में 100 के करीब लोगों ने खून दान किया। कोरोनावायरस के चलते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य मापदंडों का ध्यान रखकर खून दान किया। खून दान कैंप का उद्घाटन करते हुए पी ट्रैफिक गुरदेव सिंह ने युवाओं को प्रोत्साहन दिया और कहा कि अवसर मिलने पर हर व्यक्ति को एक बार खून दान अवश्य करना चाहिए। समाज सेवक व उद्योगपति अश्विनी गर्ग ने कैरोना के चलते योग करने और नशों से दूर रहने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में काउंसलर जसपाल सिंह गैसपूरा ने भी खून दान कैंप में आए हुए लोगों का धन्यवाद दिया। इस कैंप में मानव सेवा आदर्श जीवन सोसायटी, अखिल भारतीय मजदूर काउंसिल, मित्र एकता समाजिक संगठन, सामाजिक कर्तव्य संगठन समेत कई संगठनों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर आयोजक बंटी पठानिया, वीरेंद्र कश्यप, सतविंदर शर्मा, अजय राजपूत, एडवोकेट संजीव मल्होत्रा, एडवोकेट रविंद्र सिंह रावत, कामरेड चितरंजन, समर सिंह राठौर समेत दर्जनों की तादाद में युवा मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com