
- सोसाइटी पहले भी कई जगह लगा चुके है कई पौधे
लुधियाना (संजय मिंका)- हरियावल पंजाब और ग्रुप हाऊसिंग सोसाइटी की तरफ से अर्वन स्टेट डुगरी फेस-3 मे श्री हर्ष गर्ग और ऐडवोकेट के जी शर्मा की अगुबाई मे मैडिसन के पौधे लगाये गये उन्होने बताया कि सावन का महीना चल रहा है और ये महीना पौधे लगाने का अच्छा मौसम है श्री
कुलभूषण गगनेजा ने बताया कि आज सोसाइटी ने लगभग 60 पौधे मैडिसन के लगाये है जिनमे प्रमुख पौधे अर्जुन, सहजन, आव्ला, परिजाद, अस्वगंदा, सफेद मूसली और स्टेविया जेसे पौधे लगाए
श्री हर्ष शर्मा और के जी शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर जो भयंकर बीमारी फेली हुई है जिसकी अभी तक कोई दवाई नही बनी है अगर हम मेडिसन वाले पौधे जगह-जगह लगायेगे तो इन पौधे से जहा हम बीमारी से बच सकते हैं और बातावरण को भी प्रदूषण रहित वना सकते है सोसाइटी पहले भी कई जगह पर पौधे लगा चुकी है और आगे भी हम लोगो को पौधे लगाने के लिए उत्साहित करते रहेगे इस अबसर पर हरगुन मल्होत्रा, प्रितम सिह चावला, हितेन्दर कम्बोज और प्रवजोत सिह आदि उपस्थित हुए ।