Wednesday, March 12

100 वीं संध्या चौंकी के उपलक्ष्य में छतीसगढ़ के प्रसिद्व भजन सम्राट गणेश मिश्रा मंगलवार करेंगे सुंदरकांड का पाठ : अशोक जैन

  • सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर कमेटी द्वारा किया जा रहा है आयोजन
  • विश्व भर से भजन गायक/गायिकाओं ने लगाई हाजिरी

लुधियाना,( संजय मिंका)-सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर द्वारा कोविड 19 के चलते भक्तों को प्रभु चरणों से जोड़ने,युवा पीढ़ी को संस्कृति का बोध कराने व विश्व कल्याण हेतु सोशल साईट पर संध्या चौंकी का आयोजन प्रधान अशोक जैन की अध्यक्षता में सेवक अनुज मदान द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन ने कहा कि शुरू में हमने इसे साधारण तौर पर शुरू किया था और यही अंदाजा लगाया था कि लोकल एरिया के भजन गायक जुड़ कर सोशल साईट पर संध्या चौंकी का आयोजन करेंगे क्योंकि लॉक डाउन के चलते मन्दिर कमेटी किसी भी तरह का शुल्क नही दे सकती थी परंतु संध्या चौंकी के आरम्भ होने से हमें पूरे पंजाब से फिर देश से और देखते ही देखते विदेशों से भजन सम्राट जुड़े वो भी निःस्वार्थ सेवा भावना के साथ बिना किसी शुल्क के और आज हमारे पास अग्रिम भजन गायक और गायिकाओं की सूची है जोकि संध्या चौंकी में अपनी हाजिरी लगाएंगे।उन्होंने कहा कि संध्या चौंकी को साक्षात श्री बालाजी महाराज ने सफलता दी है और पूरे विश्व भर में  अखबारों के माध्यम से सोशल साईट के माध्यम से पहुंचाने में इसमें पत्रकारों ने सराहनीय भूमिका निभाई है जिनका मन्दिर कमेटी आभार प्रकट करती है उन्होंने कहा कि सोशल साईट पर जारी संध्या चौंकी की आज 100 चौंकी पूर्ण हो चुकी है और इसी उपलक्ष्य में राजनांदगांव छतीसगढ़ के प्रसिद्व भजन सम्राट गणेश मिश्रा मंगलवार संध्या चौंकी में सुंदरकांड का पाठ कर भक्तों को प्रभु श्री चरणों के जोड़ेंगे।प्रधान अशोक जैन ने कहा कि सोशल साईट पर संध्या चौंकी को सफलता दिलाने और पूरे विश्व में पहुंचाने का श्रेय मन्दिर सेवक अनुज मदान को जाता है जिन्होंने इस असम्भव कार्य को सम्भव किया है और तनदेही के साथ मन्दिर के विकास और प्रचार में सेवा कर रहे है।इस अवसर पर अनुज मदान ने कहा कि वह श्री बालाजी भगवान के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करते है जिन्होंने इस दास को अपनी सेवा के लायक समझ कर सेवा का दायित्त्व दिया।उन्होंने कहा कि वह सदैव प्रधान अशोक जैन के दिशानिर्देशानुसार मन्दिर के प्रचार के लिए वचनबद्व रहेंगे।अनुज मदान ने कहा कि भक्तों के श्री बालाजी महाराज प्रति सच्ची भक्ति और सहयोग द्वारा ही सोशल साईट पर संध्या चौंकी पूर्ण रूप से सफल हुई है और जल्द ही सोशल साईट पर अमेरिका,आस्ट्रेलिया,दुबई और कैनेडा से भजन गायक श्री बालाजी महाराज के चरणों में अपनी हाजिरी लगाएंगे उन्होंने सभी भक्तों से हर रोज 8 बजे सांय उनकी फेसबुक आईडी पर संध्या चौंकी के साथ जुड़ने की अपील की।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com