Wednesday, March 12

सावन महीने में दान करने से जाने-अनजाने में हुए पापों से मिलती है मिलती है मुक्ति : बिट्टू गुंबर

  • सावन शिवरात्रि पर कोरोना संकट के निजात दिलाने के लिए  मुक्तेश्वर मुक्ति धाम में किया भगवान भोलेनाथ का पूजन

लुधियान,(संजय मिंका)- सावन शिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिव वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष व समाज सेवक समाज बिट्टू गुंबर, समाज सेवक विनोद बांसल, महादेव सेवा दल के अध्यक्ष चेतन बवेजा ने पुलिस अधिकारियों सहित गांव चहलां स्थित मुक्तेश्वर मुक्ति धाम (समराला) में भगवान भोलेनाथ का विधिवत पूजन किया । मंदिर के मुख्य पूजारी पंडित सुरेश गुरू जी की ओर से उच्चारित मंत्रो के बीच सभी ने देश-विदेश में आए कोरोना संकट के निजात दिलाने की प्रार्थना भोले बाबा के चरणों में की । समाज सेवक समाज बिट्टू गुंबर ने सावन महीने की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि सावन भगवान शिव का प्रिय महीना है। इस महीने में शिवजी की पूजा के साथ दान का भी बहुत महत्व है। सावन महीने में दान से हर तरह का सुख, वैभव और पुण्य मिलता है। उन्होने कहा कि जब मनुष्य पर हर ओर से संकट आ जाता है और जीवन में अधंकार छा जाता है तो शिवभक्ति रूपी नैया से सभी बाधाएं और कष्ट मिटते हैं। महादेव सेवा दल के अध्यक्ष चेतन बवेजा ने कहा कि सावन माह में भगवान भोलेनाथ का पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है । वही श्रावण महीने में हर दिन दीपदान करने का बहुत महत्व है। दीप यानि ज्ञान प्रकाश। प्रकाश फैलाने की प्रेरणा दीप पूजन में है। इसका मतलब हमें विद्या-दान के क्षेत्र में भी संकल्पित होकर उतरना चाहिए, ताकि शिव भगवान की कृपा हमें मिले। बिट्टू गुंबर व चेतन बवेजा ने अमरनाथ श्राईन बोर्ड से अपिल करते हुए कहा कि अमरनाथ यात्रा सनातन धर्मियो की आस्था का प्रतीक है इसलिए अमरनाथ श्राईन बोर्ड यात्रा की तारीख आगे बढाकर हिन्दूओं की आस्था को ठेंस ना पहुंचाए। उन्होने कहा कि अमरनाथ यात्रा की तारीख लगातार आगे बढऩे से अमरनाथ गुफा सहित बर्फ का शिवलिंग लगातार विलिन हो रहा है जिससे भक्तों की भावना को ठेस पहुंच रही है उन्होने अमरनाथ श्राईन बोर्ड से अपील की कि वे यात्रा को जल्द से जल्द शुरू करे ताकि शिव भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर सकें ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com