Wednesday, March 12

ज्ञान स्थल मन्दिर सभा की तरफ से 275वे विधवा पेंशन समारोह समापन पर किया गया बाला जी की चौकी का आयोजन

  • बाबा संजय गुप्ता जी को पगड़ी और समुर्ति चिन्ह भेट कर किया सम्मानीत

लुधियाना (संजय मिंका)-श्री पंचमुखी बाला जी मन्दिर दुर्गापूरी हेवोवाल की तरफ से श्री मेहंदीपुर बाला जी की चौकी व गुणगान श्री ज्ञान स्थल मन्दिर चोक सुभानी बिल्डिंग लुधियाना में 275वे विधवा
पेशन समारोह के समापन पर किया गया मन्दिर सभा की तरफ से प्रधान परवीन बजाज महामंत्री रमेश गुम्बर ,शाम लाल कपूर, बिट्टू गुम्बर, सरला चोपडा, वरिंदेर गोयल, नरेश गोयल ,समाज सेवक राजू वोहरा ने बाला जी का पूजन किया और ज्योति प्रचंड की चौकी मे बाबा का गुणगान बाबा संजय गुप्ता जी, साहिल टंडन, राजेन्द्र कुमार, कमल हांडा, मनमोहन जैन , रवि व राजू शर्मा ने सुन्दर भजन,बाला जी मेरे प्यारे कदे ता दर्श दिखाया कर,मेरी लगी है प्रीत बाबा तोडियो ना, बाबा मार उड़ारी आजा तेनू याद करदा हा , भजनो द्वारा बाला जी का गुणगान किया गया मन्दिर सभा की तरफ से बाबा संजय गुप्ता जी को पगड़ी और समुर्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया बाला जी
मन्दिर की तरफ से भी ज्ञान सथल मन्दिर सभा को बाला जी का स्वरुप भेट किया गया चौकी उपरांत बाला जी की आरती के साथ विश्राम दिया गया ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com