
- बिल्डिंग का लगभग 67% काम हुआ पूरा
लुधियाना(संजय मिंका)-श्री संजय तलवाड विधायक हल्का पूर्वी और ड़ा धर्म सिंह सन्धु प्रिंसिपल एस सी डी सरकारी कालेज लुधियाना प्रोफ़ेसर पर्मजीत पार्षद दीपक उप्पल और पार्षद वनीत भाटिया ने सरकारी कालेज ईस्ट की निर्माण अधिन का दौरा किया इस नये बन रहे कालेज की बिल्डिंग का काम जंगी पधर पर चल रहा है सरकारी कालेज ईस्ट की बिल्डिंग के निर्माण का काम लगभग 67% पुरा हो गया है आर्ट्स ब्लाक और साईस ब्लाक के कमरों का काम पुरा हो चुका है प्रबंधकीय ब्लाक का काम चल रहा है इस मौके पर विधायक श्री संजय तलवाड ने कहा कि ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और मेरी पूरी कोशिश है कि ये नया कालेज इस साल दिसंबर तक हर तरफ से मुकमल करके डिपार्टमेंट के हैण्डओवर कर दिया जायेगा दुनिया में चल रही करोना भयानक महामारी करके कालेज की बिल्डिंग के निर्माण के काम को देरी हुई फिर भी इस बिल्डिंग का 67% का मुकमल
हो चुका है लगभग 4 करोड़ का 33% काम अधुरा रह गया है जल्दी ही पुरा कर लिया जायेगा ।