- सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए किरण विहार मे करवाई गई माँ की चोकी
लुधियाना,(रिशव)-माँ भवानी की चौकी किरण विहार पखोवाल रोड पर कोविंड 19 के अंतर्गत सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए करवाई गई माँ की ज्योति प्रचंड श्री मनोज का कंचन जेरथ ने की और चुनरी की रसम श्री कुणाल बंश जेरथ ने अदा की पर्सिद्द धार्मिक गायक कुमार संजीव ने माँभगवती का गुणगान किया कुमार संजीव ने कहा कि ये जरूरी नहीं है कि पहले हम 200 लोगो को ईकठा करे फिर माँ की चौकी कराए हम 4 लोग भी माँ की आराधना कर सकते हैं माँ का जागरण करा सकते हैं महामारी के चलते परिवार ने मिलकर माँ के चरणों में अरदास की हे माँ इस भयंकर बीमारी को सारे संसार से खत्म करो और इस सावन के महीने मे फिर से आप के दर मेले लगे और सब की मनोकामना पूर्ण हो परिवार ने मिलकर माँ की आरती की श्री दविंदर सिंह और रोहित मेहरा ने प्रशाद बाटा।