Wednesday, March 12

समाज सेवक विकास गोयल विक्की व अवनीश गोयल कोरोना योद्धा अवॉर्ड से सन्मानित

लुधियाना ( संजय मिंका,विशाल) – लुधियाना श्री ज्ञान स्थल मंदिर सुभानी बिल्डिंग चोंक की औऱ से समाज सेवक विकास गोयल विक्की व अवनीश गोयल को कोरोना योद्धा अवॉर्ड से सन्मानित किया गया।विकास गोयल मार्किट कमेटी के सदस्य व जगदीश राय अविनाश चन्द्र के मालिक है।विकास गोयल द्वारा कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान हज़ारों परिवारों को सब्ज़ियों के सैंकड़ो ट्रक भर कर वितरित किए।उनके द्वारा की गई सेवा भावना को देखते हुए मंदिर सभा द्वारा उन्हें कोरोना योद्धा अवॉर्ड से सन्मानित किया गया।इसके इलावा विकास गोयल समाज सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर जनमानस की सेवा के लिए कार्य कर अपना धर्म निभा रहे है।विकास गोयल धार्मिक स्थलों व गौशालाओ में भी बढ़चढ़ कर योगदान देते आ रहे है।वह वृन्दावन गौधाम बोर्ड के सदस्य भी है।साथ ही इनकी औऱ से जगन्नाथ फूड फ़ॉर लाइफ को आलू और प्याज़ की सेवा निरंतर जारी है।आज भी अवॉर्ड के दौरान विकास गोयल ने मंदिर सभा को 11 हज़ार रुपये भेंट किए।इस अवसर पर मंदिर सभा के अध्यक्ष प्रवीण बजाज, कार्यकरणी अध्यक्ष बिट्टू गुबंर, वाइस प्रेसीडेंट रत्न लाल गर्ग, मंच संचालक नरेश गोयल, समाज सेवक अश्विनी गर्ग आदि सदस्य उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com