- लुधियाना फाउंटेन चौंक पुरानी चौपाटी में शौचालय निर्माण के लिए दुकानदारों को तरफ से निगम व पार्षद भल्ला का धन्यावाद
लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल) – लुधियाना में फाउंटेन चौक पुरानी चौपाटी में दुकानदारों के अलावा आम जनता का काफी आना जाना रहता है। पर इस क्षेत्र में कोई शौचालय न होने के कारण लोगो को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था तथा कारोबार पर भी इसका प्रभाव पड़ता था। समूह मार्किट व दुकानदारों की तरफ से यह मुद्दा शिव सेना पंजाब के महासचिव रितेश राज जो खुद्द भी इसी मार्किट में कारोबार करते है ने यह मुद्दा क्षेत्रीय पार्षद सन्नी भल्ला के समक्ष उठाया था। जिस पर उन्होंने इस मामले में निगम अधिकारियों से बातचीत कर शीघ्र समाधान की बात कही थी। उन्होंने अपना वायदा पूरा करते हुए मार्किट में शौचालय का निर्माण कार्य शुरु करवा दिया राजा ने बताया कि समूह दुकानदार इसके शुरु होने से बहुत खुश है। राजा ने बताया कि पार्षद श्री भल्ला ने उनको बताया कि शानिवार तक इस आधुनिक शौचालय का काम पूरा हो जाएगा। जिसके बाद इसको आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।इस मौके समूह दुकानदारों ने पार्षद सन्नी भल्ला ,निगम प्रशासन का धन्यावाद किया तथा कहा कि इससे लोगो को काफी सुविधा मिलेगी।