- माँ सावन के महीने मे लाखो लोग आते थे आज तेरे द्वार बंद पड़े हैं
लुधियाना (संजय मिका) -माँ नेना देवी हिमाचल प्रदेश में हवन यज्ञ करके माँ के चरणों में सभी पंडितो ने अरदास की इस महामारी से सारे संसार को निजात दिलाई जाय ये भयंकर बीमारी जल्द से जल्द खत्म हो क्योकि सावन का महीना शुरु हो गया है और माँ तेरे मन्दिरो के द्वार बंद है इस महीने में लाखो भगत दूर दूर से आते थे माँ के आगे नमस्तक होते थे जिससे उनकी मनोकामना पूर्ण होती थी सभी पुजारियों ने मिल कर महरानी के आगे विनती की कि इस बीमारी को जल्दी खत्म करो ताकि भक्तजन आपके द्वारे आपनी हाजरी लगा सके इस यज्ञ मुख्य पुजारी उमेश शर्मा , केलाश गौतम, प्रदीप पुजारी, परवीन पंकज चन्द्र कान्त शालीन्दर गौतम, संदीप विनोद ने आपनी आहुति डाली ।