Wednesday, March 12

थाना सदर के एडिशनल एस एच ओ कुलदीप सिंह पहलवान ने सुनी केसरगंज मेन रोड एसोसिएशन के दुकानदारों की समस्याएँ

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)- केसरगंज मेन रोड एसोसिएशन की ओर से चेयरमैन हरकेश मित्तल और प्रधान विजय जुनेजा की ओर से पुलिस पब्लिक मीट का आयोजन एसोसिएशन के कार्यालय में किया गया | जिसमे विशेष रूप से थाना सदर के एडिशनल एस एच ओ कुलदीप सिंह पहलवान ने भाग लेकर व्यापारियों की समस्याओ को सुना | इस मौके पर प्रधान विजय जुनेजा ने अपने संबोधन मे कहा कि केसरगंज मेन रोड पर ज्यादातर दुकानें होलसेल राशन की है | जिसमें पूरे लुधियाना और बाहर से व्यापारी यहां माल खरीदने आते है | परन्तु यहां पर अक्सर ट्रैफिक जाम रहता है | एसोसिएशन ने अपने तोर पर भी एक सिक्योरटी गार्ड नियुक्त किया हुआ है | लेकिन फिर भी यहां ट्रैफिक जाम रहता है | दूसरी तरफ इस रोड की हालत भी काफी दयनीय है | अक्सर बरसात के दिनों में यह तालाब का रूप ले लेती है | चेयरमैन हरकेश मित्तल ने कहा कि लॉकडाउन दौरान प्रशासन की ओर से उन्हें पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ | जिससे कि लॉकडाउन के दौरान व्यापारी भाइयों ने रिटेल दुकानदारों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी | अजीत सिंह अरोड़ा ने कहा कि व्यापारी भाई अब भी पुलिस के साथ पूर्ण सहयोग देने के लिए तैयार है | थाना सदर के एडिशनल एस एच ओ कुलदीप सिंह पहलवान ने व्यापारी भाईयों से कहा कि कोविड – 19 को देखते हुए पंजाब सरकार की ओर से विशेष आदेश है की कोई भी ग्राहक बगैर मास्क के दुकान के अंदर प्रवेश न करें | उन्होंने सभी दुकानदारों और दुकान पर काम करने वाले लड़को को भी मास्क लगाने की सलाह देते हुए कहा कि मास्क और समाजिक दूरी से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है | उन्होंने ने सभी से अपील करते हुए कहा कि दुकानदार अपना सामान दुकानों के बाहर मत लगाए और आने वाले ग्राहकों को अपने वाहन लगाने में कोई दिक्कत न हो | उन्होंने ने जल्द ही दो ट्रैफिक मुलाजिमों की ड्यूटी लगाने का आश्वासन दिया | इस अवसर पर अजय जुनेजा,विपन कटारिया,संजय हार्दिक,लक्की कटारिया,विशु मित्तल,संजीव सिंगला,सन्नी अरोड़ा,विकास कुमार,ओम प्रकाश मित्तल आदि उपस्थित थे |

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com