
लुधियाना,(संजय मिका)-सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में आचार्यों द्वारा श्रंखलाबद्व हवन यज्ञ कर भक्तों के अच्छे स्वास्थ्य व कल्याण के लिए पूर्ण आहुति डाली।संध्या चौंकी में बाल भजन गायिका तान्या व गुनिश सितारा ने अपने भजनों के माध्यम से हाजिरी लगाई।इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन ने कहा कि मंगलवार के चलते मन्दिर में प्रशासन द्वारा दी गाइड लाइन अनुसार प्रबंध किए गए व गाइड लाइन अनुसार ही भक्तों को पवित्र दरबार कर दर्शनों के लिए जाने दिया गया व किसी भी तरह के प्रसाद फूल फल की पूर्ण मनाही की गई उन्हें प्रवेश द्वार के बाहर ही रोक दिया गया।प्रधान अशोक जैन ने कहा कि वह कोरोना वायरस को अति गंभीरता से ले रहे है व भक्तों के कल्याण हेतु ही मन्दिर कमेटी द्वारा सख्त नियम बनाये गए है जिनका पालन मन्दिर के सेवादारों और भक्तों के लिए अनिवार्य बना दिया गया है उन्होंने कहा कि सोशल साईट पर हर रोज हो रही संध्या चौंकी में देश के बाल कलाकार भी जुड़ रहे है व अपने भजनों के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक व सनातन धर्म का परिचय दे रहे है उन्होंने कहा कि शरू से ही अगर माता पिता अपने बच्चो को देश प्रति प्रेम और सनातन धर्म से परिचित कराना आरम्भ करेंगे तो आने वाला कल भारत का सुनहरी होगा और धर्म का परचम पूरे विश्व में लहराएगा।सेवक अनुज मदान ने कहा कि उनके द्वारा शुरू की गई संध्या चौंकी से कई बाल कलाकार जुड़ रहे है और युवा पीढ़ी भी आगे आ रही है जोकि हमारे धर्म हमारे देश की सुनहरी नींव रखेंगे।उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को अपने धर्म से परिचित कराने और संस्क्रति का बोध कराने में मन्दिर कमेटी प्रयासरत है और उनका यह प्रयास जारी रहेगा।