- विसलब्लोअर सिटी बजाकर करेगा लोगों को जागरूक – विसलब्लोअर राजू शर्मा
लुधियाना,(संजय मिका)- हेल्पिंग हैंड्स क्लब एनजीओ के फाउंडर रमन गोयल और वकील पवन शर्मा यानी विसलब्लोअर राजू शर्मा ने मिलकर लुधियाना में विसलब्लोअर टीम के नाम से एक टीम का गठन किया है इस टीम का उद्देश्य लोगों को उनके अधिकारों के साथ उनको समाज व प्रशासन के प्रति उनके कर्तव्यों के बारे में जागरूक करवाना है , और साथ में जो आफिसर अपने काम में लापरवाही करते उनके खिलाफ भी सिटी बजायेंगे। इस टीम को काफी लोगों का समर्थन मिल रहा है विसलब्लोअर राजू शर्मा का कहना है कि काफी समय ऐसा होता है कि लोग सियासतदारों के डर से या लिहाज के कारण ही नहीं बोल पाते जिससे समाज में या शहर में हो रही कमियों का पता ही नहीं चलता। विसलब्लोअर टीम किसी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं है और ना ही किसी राजनीतिक दल का विरोध करने के लिए बनी है हेल्पिंग हैंडस क्लब एनजीओ के फाउंडर रमन गोयल के अनुसार सभी संस्थाएं अपना काम सेवा भाव से करते हैं और सभी का उद्देश्य समाज का कल्याण है और विसलब्लोअर टीम का उद्देश्य भी लोकहित और लुधियाना का विकास करना है l