Wednesday, March 12

युवाओं को फ्रंटलाइन पर आकर ऐसे सेवा कार्य करने चाहिय : बिट्टू गुबंर

  • ज्ञान स्थल मंदिर द्वारा रिषभ गर्ग औऱ अश्वनी गर्ग को कोरोना योद्धा अवॉर्ड से किया गया सन्मानित

लुधियाना,(संजय मिका )-ज्ञान स्थल मंदिर द्वारा समाज सेवी संगठन जनहित सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष रिषभ गर्ग व महाराजा अग्रसेन सेवा संघ(रजि:) के अध्यक्ष अश्वनी गर्ग को लॉकडाउन को दौरान की गई सेवा को देखते हुए कोरोना योद्धा अवॉर्ड दे कर सन्मानित किया गया। रिषभ गर्ग एवं अश्वनी गर्ग की और से कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौरान जनमानस की सेवा करते हुये निरंतर 70 दिनों तक जरूरतमंद परिवारों की हर प्रकार से सेवा की है,उनकी इसी सेवा भावना को देखते हुए आज ज्ञान स्थल मंदिर के कार्यकरणी अध्यक्ष बिट्टू गुबंर, महिला विंह की अध्यक्ष सरला चौपड़ा, वाइस प्रेसिडेंट रौशन लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश बजाज, स्टेज सेकेट्री नरेश गोयल, परवीन बजाज, वरिंदर गोयल, रमेश गुबंर, श्याम लाल कपूर, राजू वोहरा आदि सदस्यों की और से इन्हें सनमान चिन्ह भेंट कर सन्मानित किया गया। इस दौरान मंदिर सभा के कार्यकरणी अध्यक्ष बिट्टू गुबंर ने बताया कि लॉकडाउन दौरान रिषभ गर्ग तथा अश्वनी गर्ग ने घर घर जाकर हज़ारों परिवारों को सूखा राशन, लँगर,सब्जियां, मास्क, सेनेटाइजर, पानी की बोतलें, साबुन के इलावा हर प्रकार का समान बांट कर सेवा कार्य मे अपना योगदान दिया गया।लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरो में बंद रहने के लिए मजबूर हो गए थे।उनको भूखा ना रहना पड़े, इसी उद्देश्य के चलते रिषभ व अश्वनी गर्ग द्वारा जब तक लॉकडाउन रहा तब तक लगातार सेवा कार्य जारी रखा। गुबंर ने कहा कि लोगों के लिए यह प्रेरणा स्रोत है।युवाओं को फ्रंटलाइन पर आकर ऐसे सेवा कार्य करने चाहिए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com