जालन्धर,( ब्यूरो )- भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से जालंधर शहर के कोविड -19 के अंतर्गत पीछले पांच दिनों से जालंधर शहर के कोविड -19 इलाकों का दौरा कर करोना वाइरस जैसी माहमारी के लिए बचने के लिए गाली मुहल्ले के लोगो को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया इस अवसर पर लोगों को जागरूक इलाके मखदुम पूरा, फतेह पुरी ,कटरा मोहला,काजी मुहल्ला, अटवाल हाउस , ठाकुर कालोनी,संजय गांधी नगर,उचा सुराज गंज, व अमर नगर व इसी के साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से जारी किये गए सील इलाकों की लिस्ट के अनुसार लोगों को जागरूक किया गया इस मौके पर तकनीकी सहायक कविश दत्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोगों को कोरोना वायरस महामारी से बचाने के लिए संजीदा प्रयास किये जा रहे हैं।इस मुहिम के दौरान लोगों में मास्क और पैंफलेट वितरित करते हुए अपील की गई कि मास्क पहनना, हाथ धोना और सामाजिक दूरी के नियम की पालना को यकीनी बनाया जाये जिससे कोविड -19 महामारी के ख़िलाफ़ असरदार ढंग से मुकाबला किया जा सके।उन्होंने यह भी कहा कि कोविड -19 महामारी के ख़िलाफ़ जंग को लोगों के सक्रिय सहयोग के बिना जीता नहीं जा सकता।इस मौके पर खिंगरा गेट वेलफेयर सोसायटी के प्रधान सतीश रहलन,पवन हांडा,सनी रहलन व अन्य बाजार कमेटी के सदस्य मजूद रहे
Related Posts
-
ਸੰਸਦ ਮੈਂਬਰ ਸੰਜੀਵ ਅਰੋੜਾ ਨੇ ਮੰਤਰੀ ਹਰਜੋਤ ਬੈਂਸ ਨੂੰ ਐਸਸੀਡੀ ਸਰਕਾਰੀ ਕਾਲਜ, ਲੁਧਿਆਣਾ ਵਿੱਚ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਨਿਯੁਕਤ ਕਰਨ ਦੀ ਕੀਤੀ ਅਪੀਲ
-
ਨਗਰ ਸੁਧਾਰ ਟਰੱਸਟ ਵੱਲੋਂ ਅਲਾਟ ਕੀਤੀ ਗਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੀ ਦੁਰਵਰਤੋਂ ਕਰਨ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਹੇਠ ਨਿਊ ਹਾਇਰ ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਕੂਲ ਦੀ ਪ੍ਰਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਵਿਰੁੱਧ ਐਫਆਈਆਰ ਦਰਜ
-
ਵਿਧਾਇਕ ਬੱਗਾ ਅਤੇ ਵਿਧਾਇਕ ਪਰਾਸ਼ਰ ਵੱਲੋਂ 12.50 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦੀ ਲਾਗਤ ਨਾਲ ਲਗਾਏ ਜਾਣ ਵਾਲੇ ਟਿਊਬਵੈੱਲ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਦਾ ਕੀਤਾ ਉਦਘਾਟਨ