Wednesday, March 12

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कोविड-19 से निपटने के लिये एक पुस्तिका का विमोचन किया

नयी दिल्‍ली,(ब्यूरो)-उत्‍तर एवं उत्‍तर मध्‍य रेलवे के महाप्रबंधक श्री राजीव चौधरी ने आज उत्‍तर रेलवे, प्रधान कार्यालय, बडौदा हाउस, नई दिल्‍ली स्थित अपने कार्यालय से एक पुस्तिका का विमोचन किया ।‘कोविड-19 के खिलाफ युद्ध में रेलवे के प्रयास एवं उपाय’ नाम वाली इस पुस्तिका में लॉकडाउन अवधि के दौरान उत्‍तर रेलवे के विभिन्‍न विभागों एवं मंडलों द्वारा किए गए कार्यों का संकलन है।यह पुस्तिका महामारी की चुनौतियों को दूर करने लिए रेलकर्मियां द्वारा किए गए प्रयासों पर प्रकाश डालती है उत्‍तर रेलवे महामारी से लडने के लिए कोविड-19 लॉकडाउन अवधि में लगातार काम कर रहा है। उत्‍तरी राज्‍यों से देश के बाकी हिस्‍सों में खाद्यान एवं अन्‍य वस्‍तुओं के परिवहन के लिए मालभाड़ा एवं पार्सल रेलगाडियां चलाई जा रही हैं । फँसे हुए लोगों को उनके गृह नगर तक ले जाने के लिए 919 श्रमिक विशेष रेलगाडि़यां चलाई गयीं । रेलवे की परिसम्‍पत्तियों का मौजूदा संकट के दौरान नवीनतम उपयोग किया गया है और देश की स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए मोबाइल आईसोलेशन कोच और पीपीई किटों का निर्माण किया गया है । लॉकडाउन अवधि का इस्‍तेमाल अनुरक्षण कार्यों को पूरा करने के एक अवसर के रूप में किया गया है । पुस्तिका का विमोचन करते हुए श्री चौधरी ने कर्मचारियों से अपने अच्‍छे काम को बनाए रखने का आह्वान किया । उन्‍होंने कहा कि देश की प्रमुख परिवहन प्रणाली के रूप में रेलवे के पास पोस्‍ट-लॉकडाउन की बहुत बड़ी जिम्‍मेदारी है । हम भारत के विकास में योगदान देने में कोई कसर नहीं छोडेंगे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com