Thursday, March 13

गोल्डी सभरवाल को कोरोना योद्धा अवॉर्ड से किया सम्मानीत

लुधियाना,(संजय मिंका)-युवा मैत्री संघ (रजि:) के प्रधान व समाज सेवक गोल्डी सभरवाल द्वारा लोक डाउन के पहले दिन से ही जरूरतमंद लोगो की सेवा करने के मद्देनजर उनको आसरा चैरिटेबल सोसाइटी के प्रधान सुनील कक्कड़,सोनिया कक्कड़,ममता मेहरा,नीतू कपूर व दिव्य ठुकराल द्वारा कोरोना योद्धा अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया, सोसाइटी के सदस्यों ने गोल्डी सभरवाल का सन्मान करने के बाद कहा कि कोरोना महामारी लोक डाउन में गोल्डी ने जंहा जरूरतमद लोगो की सेवा की वंही उन्होंने जीव जंतु,पशु,पक्षी,दरवेशों आदि की भी खूब सेवा की है,
गोल्डी सभरवाल ने सोसाइटी के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया व लोगो से विनम्र अपील की कि शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या बहुत बढ़ गयी है,व यह बीमारी अभी अपना कहर बरपा रही है,इसलिये वह सरकारों व प्रशासन के दिये हुए निर्देशो का पालन करे और अपना व अपने परिवार का ध्यान रखे, इस अवसर पर शैम्पी खुराना,मनप्रीत सिंह मेहता,पंडित शिवम भारद्वाज,व अजय पाठक का भी सन्मान किया गया ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com