Friday, March 14

सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए बारहवीं कक्षा के नतीजों

 लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)- लुधियाना के सेक्रेड हार्ट स्कूल की गुरवीन कौर और जैसमीन मांगट ने क्रमशः 99.8 प्रतिशत व 99.2 प्रतिशत अंक हासिल करके पंजाब भर में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है। दोनों छात्रों ने ह्यूमनटीज में यह सफलता हासिल की है। इस दौरान छात्रों व उनके अभिभावकों में भारी उत्साह देखने को मिला और उन्होंने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। गुरवीन कौर ने अपनी इस सफलता पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि वह इसका श्रेय अपने माता पिता व अन्य रिश्तेदारों को देती हैं। जबकि अब वह लॉ की पढ़ाई करके जज बनना चाहती हैं। गुरवीन कौर की दादी अमृत कौर व मां बलजिंदर कौर भी उसकी सफलता पर फुले नहीं समा रही थीं और कहा कि यह उनके लिए सबसे बड़ा दिन है। वहीं पर, पंजाब में दूसरा स्थान हासिल करने वाली जसमीन मांगट ने कहा कि वह डीयू में दाखिला लेकर आगे आईएएस बनना चाहती हैं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com