
लुधियाना (संजय मिका )-लोगों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करवाने वाले वकील पवन शर्मा जिनको आप विसलब्लोअर राजू शर्मा के नाम से जानते हो ने द विसलब्लोअर्स टीम के नाम से एक टीम का गठन किया है जो समाज के दबे कुचले लोगों की आवाज बंद करें उनकी आवाज प्रशासन समाज तक पहुंचाने की कोशिश करेगी समाज के दबे कुचले मुद्दों को उजागर करके प्रशासन को लोगों को जागरूक करने की सेवा करेगी वकील पवन शर्मा को विसलब्लोअर का नाम हेल्पिंग हैंड्स क्लब एनजीओ के फाउंडर रमन गोयल जी ने 1 साल पहले दिया था और अब यह नाम लुधियाना में अच्छी तरह जाना जाने लगा है विसलब्लोअर टीम का मकसद लोगों का और प्रशासन का ध्यान उस तरफ लाना होगा जिस को नजरअंदाज किया जा रहा है पर उस तरफ लुधियाना के विकास और देश के विकास के लिए ध्यान देना बहुत जरूरी है