Friday, March 14

केंद्र सरकार और यूजीसी की ओर से अलग-अलग यूनिवर्सिटी ओं में परीक्षाएं लेने संबंधी फैसले का एनएसयूआई ने कड़ा विरोध किया





लुधियाना (संजय मिंका,विशाल)-केंद्र सरकार और यूजीसी की ओर से अलग-अलग यूनिवर्सिटी ओं में परीक्षाएं लेने संबंधी फैसले का एनएसयूआई ने कड़ा विरोध किया है। जिनके द्वारा इस संबंध में सुंदर नगर क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन भी किया गया। उन्होंने कहा कि छात्रों की जिंदगी पहले है। इसी तरह छात्रों की फीस वापस होने चाहिए और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा लिए गए फैसले का समर्थन करते हैं।पत्रकारों को संबोधित करते हुए एनएसयूआई के नेता केशव मेहता व गुरसहजप्रीत सिंह ने बताया कि यूजीसी और एचआरडी मंत्रालय की ओर से अलग-अलग यूनिवर्सिटी में पेपर लेने का फैसला  गलत है और इस छात्रों में करो ना संक्रमण फैलने का खतरा है। उन्होंने कहा कि मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद अभी तक छात्रों का सिलेबस पूरा नहीं हो सका है, तो ऐसे में में परीक्षाएं कैसे देंगे। वह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा इस संबंध में केंद्र सरकार का समर्थन करते हैं और यदि छात्राओं की परीक्षाएं रद्द करके उन्हें प्रमोट ना किया गया तो जोरदार विरोध किया जाएगा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com