Thursday, March 13

आसरा चैरिटेबल सोसायटी द्वारा समाज सेवी बिट्टू गुबंर,रोहित साहनी व बिंदिया मदान को कोरोना योद्धा अवॉर्ड से किया गया सन्मानित

लुधियाना ( संजय मिंका, विशाल) -आसरा चैरिटेबल सोसायटी(रजि:)की औऱ से कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दरमियान की गई सेवा को देखते हुए शिव वैल्फेयर सोसायटी अध्यक्ष बिट्टू गुबंर, इंसानियत एक धर्म एनजीओ अध्यक्ष रोहित साहनी व शिव वैल्फेयर सोसायटी महिला विंग अध्यक्ष बिंदिया मदान को कोरोना योद्धा अवॉर्ड से सन्मानित किया गया। इस मौक़े पर आसरा चैरिटेबल सोसायटी(रजि:) के अध्यक्ष सुनील कक्कड़  तथा डायरेक्टर सोनिया कक्कड़ ने कहा कि जिस तरह कोरोना संकट के समय में समाज सेवक बिट्टू गुबंर, रोहित साहनी एवं बिंदिया मदान ने लोगों की निःस्वार्थ भाव से सेवा की है,वह बहुत ही नेक औऱ सराहनीय कार्य है। जब सतर्कता के मद्देनजर सरकार द्वारा लॉकडाउन लगा कर लोगों को घरों में रहने के निर्देश जारी किए गए थे,उस उपरांत इन्होंने अपने घरो से बाहर निकल कर अपनी परवाह किए बिना हज़ारो लोगों को लंगर ,सूखा राशन,सेनेटाइजर, पानी की बोतलें,मास्क ,सब्जियां बांट उनकी सेवा की है,ताकि किसी को भी भूखा ना सोना पड़े।इनके इस कार्य की जितनी भी सराहना की जाए उतनी कम है।इनके सेवा के इस जज़्बे को सलाम है।इसी के तहत सोसायटी द्वारा इनको कोरोना योद्धा अवॉर्ड से सन्मानित किया गया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com