Wednesday, March 12

सनातन धर्म गुरु अजय वशिष्ट और संदीप बजाज हुए समाज सेवा अवार्ड से सम्मानित

लुधियाना (संजय मिका) – कोरोना वायरस के चलते जिन संस्थाओं और शहर के समाज सेवको ने अपनी जान जोखिम में डालकर जरुरतमंद लोगो पहले लंगर सेवा पहुचाई और बाद मे सुखा राशन बाटा इस कड़ी के तहत सनातन धर्म गुरु श्री अजय वशिष्ट जी और समाज सेवक रुतबा के मालिक श्री संदीप बजाज निटी को आसरा चेरिटेबल सोसाइटी के सुनील ककड जी द्वारा समाज सेवा अवार्ड से सम्मानित किया गया श्री संदीप बजाज ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में गरीब परिवारो की मदद के लिए आगे आते हैं प्रभू हमेशा उनका साथ देता है धर्म गुरु अजय वशिष्ट ने सोसाइटी का धन्यवाद किया ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com