Wednesday, March 12

संस्था निफा ने कोविड-19 जागरूकता अभियान का किया आगाज,वकील भाईचारे ने दिया समर्थन :- सच्चप्रीत खेहराबेट

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित वैश्विक महामारी कोविड-19 के संबंध में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन के निर्देशों की पालना में संस्था निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स) द्वारा जन जाग्रति के उद्देश्य से जागरूकता अभियान का आरम्भ पंजाब के महासचिव सच्चप्रीत खेहराबेट की अध्यक्षता में किया गया। इस मिशन में लुधियाना का वकील भाईचारा संस्था निफा के समर्थन में आगे आया और जन जाग्रति अभियान में साथ चला। इस अवसर पर सच्चप्रीत खेहराबेट ने कहा कि वह निफा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नू के दिशानिर्देशानुसार व् पंजाब अध्यक्ष सरबप्रीत सिंह के सहयोग से जागरूकता मिशन को शुरू कर रहे है उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसका एक ही कारण है कि जनता इस वायरस को अनदेखा कर हल्के में ले रहे है वह स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन का बिल्कुल भी पालन नहीं कर रहे जिसकी वजह से आज हजारों की संख्या में मरीजों की गिनती बढ़ रही है उन्होंने कहा कि आरम्भिक दौर में वह अपनी टीम के साथ शहर के दुकानदारों के पास जाकर उन्हें सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन प्रति जागरूक करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व् मास्क के प्रति जागरूक करेंगे। इस अवसर पर वकील भाईचारे ने कहा कि संस्था निफा द्वारा शुरू किया गया जन जाग्रति अभियान में वह पूर्ण सहयोग करेंगे कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी प्रसार-प्रचार सामग्री के पैम्पलेट और पोस्टर वितरित भी करेंगे इस अवसर पर एडवोकेट सरबजीत कलसी,एडवोकेट मनोज मदान,एडवोकेट ऋषि शर्मा,गुरदीप सिंह,एडवोकेट सौरव शर्मा,मुराद खोखर आदि उपस्थित हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com