
फिरोजपुर,(ब्यूरो)-मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि फिरोजपुर मंडल ने कोविड-19 के कारण राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं के परिवहन को सुनिश्चित करने के लिए गुड्स एवं पार्सल स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं को वितरित करना जारी रखा। परिचालन और वाणिज्यिक विभाग के आपसी समन्वय से मंडल ने 24×7 काम कर श्रमिकों और ट्रकों की कमी के बावजूद फ्रेट टर्मिनलों पर अनलोडिंग/लोडिंग सुनिश्चित कर फ्रेट संचालन में नए आयामों को स्थापित किया है | चुनौतीपूर्ण समय होने के बावजूद भी, मंडल ने जून-20 माह के दौरान 178 करोड़ (लगभग) की फ्रेट आय दर्ज की जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 152 करोड़ (लगभग) से 17 प्रतिशत अधिक है । जून माह में 50 पार्सल स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से 17110 क्विंटल अति आवश्यक वस्तुओं का परिवहन देश के विभिन्न हिस्सों में किया गया जिससे 72 लाख (लगभग) राजस्व की प्राप्ति हुई | मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि सम्पूर्ण देश में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मंडल प्रतिबद्ध है और इसके साथ-साथ अनलोडिंग/लोडिंग के दौरान कोविड-19 से बचाव हेतु सभी सुरक्षात्मक उपायों का पूर्ण अनुपालन किया जा रहा है ।