Friday, March 14

मार्केट कमिटी चेयरमैन पर जमीन की रजिस्ट्री करवाकर पैसे नहीं देने का आरोप दूसरी ओर चेयरमैन ने सभी आरोपों को नकारा बताया साजिश

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना मार्केट कमेटी के चेयरमैन दर्शन सिंह बवेजा पर जमीन की रजिस्ट्री करवाकर पैसे नहीं अदा करने के आरोप लगे हैं। पवनजीत सिंह नामक व्यक्ति ने प्रैस कांफ्रैंस के दौरान ये आरोप लगाए। जिन आरोपों को चेयरमैन ने सिरे से खारिज करते हुए, उल्टा उसी व्यक्ति के जमीन की रजिस्ट्री के समय साथ फोटो तक खिंचवाने का दावा किया।पवनजीत सिंह का आरोप था कि उनके भाई जसविंदर सिंह को बहला-फुसलाकर चेयरमैन ने करीब 3 साल पहले उनकी जमीन की रजिस्ट्री करवा ली। उस दौरान वह विदेश में थे। जबकि जसविंदर की बाद में मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि चेयरमैन न जमीन के सौदे अनुसार उन्हें पैसों व प्लाटों की अदायगी नहीं की। चेयरमैन व उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ उन्होंने पुलिस में शिकायत दी, तो वहां भी मामला दबा दिया गया। जिसके चलते उन्हें अदालत का सहारा लेना पड़ा। यहां तक कि जमीनी सौदे का बिचौलिया परविंदर सिंह पाली भी उनके साथ सहमत है।दूसरी ओर, चेयरमैन ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया और कहा कि पवनजीत रजिस्ट्री के वक्त विदेश में नहीं था। रजिस्ट्री करवाने के दौरान उसकी फोटो भी साथ है। उन्होंने आरोप लगाया कि पवनजीत वास्तव में अपने भाई की सम्पत्ति हड़पना चाहता है। यह सब उन्हें बदनाम करने की साजिश है। उनके पास सभी सबूत हैं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com