Wednesday, March 12

शिव वैल्फेयर सोसायटी द्वारा प्रशासन के सहयोग से लगाया गया फ़्री मास्क का बूथ

-कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना जरूरी : एडीसीपी दीपक पारिख, एसीपी गुरदेव सिंह

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)- आज शिव वैल्फेयर सोसायटी अध्यक्ष बिट्टू गुबंर तथा समाज सेवक विनोद बांसल द्वारा एक औऱ सेवा का कार्य शरू किया गया।जिसमें उनके द्वारा प्रशासन के सहयोग से स्थानीय घन्टा घर चोंक में लोगों के लिए फ़्री मास्क का बूथ लगाया गया।जिसमें सोसायटी द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से फ्री मास्क बांटे गए।इस मौके पर एडीसीपी 1 दीपक पारिख,एसीपी ट्रैफिक गुरदेव सिंह तथा, ट्रैफिक ज़ोन 1 के इंचार्ज जगजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस दौरान एडीसीपी दीपक पारिख व एसीपी गुरदेव सिंह ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया,तथा उन्होंने कहा कि सभी लोग सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशो का पूरी तरह पालना करे और कोविड19 संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना बहुत ही ज़रूरी है जिसे यह संक्रमण आगे और लोगों तक ना बढ़े।जानकरी देते हुए बिट्टू गुबंर ने कहा कि जिस तरह कोरोना के केस दिन प्रतिदिन तेज़ी से बढ़ रहे है,उसे देखते हुए उनकी और से घन्टा घर में मास्क बांटने का बूथ लगाया ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के प्रभाव से बचा जा सके।साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि, जब तक जरूरी ना लोग घरों से बाहर ना निकले।साफ सफाई का पूरा ध्यान रखे।बार बार हाथ धोएं, सेनेटाइजर ओर मास्क उपयोग करें।इस मौके पर राजू गुबंर, कमल शर्मा, वरुण गुबंर, रोहित गुबंर, ईशान गुबंर, रामचंद्र बंगाली आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com