Sunday, December 7

मंडी बोर्ड के चेयरमैन दर्शन लाल लड्डू का विभिन्न संगठनों ने किया सम्मान

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-लुधियाना में मंडी बोर्ड के चेयरमैन दर्शन लाल लड्डू का मंगलवार को विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने सम्मान किया। इस मौके पर शिव सेना, पंजाब के चेयरमैन राजीव टंडन ने कहा कि लुधियाना की सब्जी मंडी गुंडागर्दी और माफिया का गढ़ बन गई थी। यहां तक कि मंडी में हो रही अवैध वसूली से एक नोजवान की जान भी जा चुकी है। पुलिस में भी कई मामले अवैध वसूली में दर्ज हो चुके हैं। अब जब से दर्शन लाल लड्डू ने मंडी बोर्ड के चेयरमैन का पद संभाला है। गुंडागर्दी पर लगाम लगी है। तब से अब तक ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। टंडन ने कहा कि अब कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए ब्लैकमेल कर मंडी का माहौल खराब कर रहे हैं। उन्हें सीधे तौर पर चेतावनी दी जाती है कि वह अपनी हरकतों से बाज आएं, अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के चेयरमैन सुनील मेहरा व न्यू यंग फाइव स्टार क्लब का  कहना है कि दर्शन लाल लड्डू ने हमेशा ही धर्म की सेवा की है। उनकी अगुवाई में मंडी बोर्ड भी तरक्की करेगा। यूथ ऑफ़ इंडिया के प्रधान तरुण गोयल, चेयरमैन जे. के डाबर का कहना है कि मंडी में अवैध वसूली के काले कारोबार पर नुकेल डालकर दर्शन लाल लड्डू ने सराहनीय कार्य किया है। मंडी बोर्ड के अधिकारियों के साथ मिलकर जो ये धंधा चलाया जा रहा था, उस पर नुकेल कसनी आवश्यक थी।लुधियाना कांवड़ संघ के प्रधान हरीश शर्मा बॉबी व टकसाली नेता संदीप थापर ने  कहा कि दर्शन लाल लड्डू के मंडी बोर्ड का चेयरमैन बनने से आम लोगों को भी फायदा हुआ है। रिश्वत खोर अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।जिस कारण ये लोग साजिशें रच रहे हैं। इस मौके पर दिलीप चंद फौजी, राजू नारंग, जपजीत सिंह, विक्की गोयल, सिद्धार्थ विज, शालू बावा के अलावा अन्य भी उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com