-आगे और वार्ड में भी राशन बाटना जारी रहेगा : निक्की रियात
लुधियाना,(संजय मिंका)- पंजाब सरकार की तरफ से आया राशन हल्का साउथ के इंचार्ज और पंजाब मुख्यमंत्री के ओ एस डी श्री अंकित बंसल और पार्षद ममता आशु पत्नी केबिनेट मंत्री श्री भारत भूषण आशु जी के दिशा-निर्देशों के तहत व लगभग 500 जरूरतमंद परिवारो को राशन बाटा गया निक्की रियात ब्लाक प्रधान महिला कांग्रेस कमेटी ने बताया कि पिछले तीन महीने से जब से लोकडाउन लगा था तब से हल्का इंचार्ज अंकित बंसल और ममता आशु की कोशिश से पहले लंगर बाटा गया उसके बाद सुखा राशन बाटा गया जो कि अभी तक जारी है उन्होने बताया कि जो एरीया रह गया है उन वार्ड मे जल्दी राशन मोहिया कराने की कोशिश की जाएगी बाद मे निक्की रियात ने अंकित बंसल और मैडम ममता आशु जी का राशन मोहिया कराने के लिए धन्यवाद किया ।