लुधियाना,(संजय मिंका)-युवा मैत्री संघ के प्रधान गोल्डी सभरवाल ने कहा सरबत दा भला संस्था द्वारा लोक डाउन के समय से जरूरतमंद लोगों की हर तरह से मदद करना बहुत ही सराहनीय व पुण्य का कार्य है,एस पी ओबरॉय (दुबई) व जसवंत सिंह छापा व थानेदार दिनेश सिंह राठौड़ द्वारा शरीर मे इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए होम्योपैथी दवाई की किट लोगो मे निःशुल्क बांटी जा रही है इसी के तहत आज थानेदार दिनेश सिंह राठौड़ ने संघ के प्रधान गोल्डी सभरवाल ,वरिष्ठ उप प्रधान शैम्पी खुराना,सचिव रिम्पल मेहता,युवा नेता सन्नी बेदी आदि को लोगो को फ्री बांटने के लिए होम्योपैथी दवाई की किटें दी जिस से लोगो की इम्युनिटी पावर को बढ़ाया जा सके व देश मे कोरोना जैसी भयंकर महामारी को भगाया जा सके गोल्डी सभरवाल ने सरबत दा भला संस्था,एस पी ओबेरॉय,जसवंत सिंह छापा,थानेदार दिनेश सिंह राठौड़ व उनकी सारी टीम का धन्यवाद किया व कहा कि व आशा करते है कि वह आगे भी समाज भलाई के कार्य ऐसे ही करते रहेंगे ।
Previous Articleसावन के महीने की पहली बरसात ने खोली नगर निगम की पोल