Friday, May 9

MP ढींडसा की बड़ी बगावत, नई पार्टी बनाई व नाम रखा शिरोमणि अकाली दल, सुखबीर को हटाया

शिरोमणि अकाली दल के बागी सांसद सुखदेव सिंह ढ़ींढसा आज नया अकाली दल बना लिया। इसका नाम भी शिरोमणि अकाली दल रखा और सुखबीर बादल को अध्‍यक्ष पद से हटाने का ऐलान कर दिया।

चंडीगढ़/लुधियाना, जेएनएन। शिरोमणि अकाली दल से बागी हुए राज्यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींडसा सुखदेव सिंह  ढींडसा और अकाली टकसाली नेताओं ने मिलकर नई पार्टी का नाम शिरोमणि अकाली दल ही रख दिया है। उन्‍होंने सुखबीर सिंह बादल को शिअद के प्रधान पद से हटा ने का ऐलान भी किया। इन नेताओं ने कहा कि जल्द ही श्री अकाल तख्त साहिब में सभी अकाली को इकट्ठा करके पार्टी का नया एजेंडा में तय किया जाएगा

लुधियाना में आयोजित बैठक में ढींढसा और नेताओं ने कहा कि पार्टी का नाम शिरोमणि अकाली दल ही रहेगा। यही असली शिरोमणि अकाली दल है। सुखबीर सिंह बादल को शिरोमणि अकाली दल के प्रधान पद से हटाया जाता है। इसके साथ ही नेताओं ने स्‍पष्‍ट किया कि यदि बाद में रजिस्ट्रेशन के समय तकनीकी परेशानी आती है तो पार्टी का शिरोमणि अकाली दल डेमोक्रेटिक रख दिया जाएगा। पार्टी का प्रधान सुखदेव सिंह ढींडसा को चुन गया है।

इससे पहले कहा जा रहा था कि नई पार्टी का नाम रखने का फैसला फिलहाल टल सकता है, क्योंकि अकाली दल टकसाली के प्रधान रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा की सेहत ठीक न होने के कारण गठजोड़ की बातचीत सिरे नहीं चढ़ सकी। लेकिन आज ढींढसा और अन्‍य बागी नेताओं ने यह ऐलान कर दिया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com