Thursday, April 17

कंज्यूमर प्रोडक्ट डिसटीब्यूटर एसोसिएशन की एक विशेष मीटिंग प्रधान हरकेश मितल की अध्यक्षता में सतलुज क्लब में की गई

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट डिसटीब्यूटर एसोसिएशन की एक विशेष मीटिंग प्रधान हरकेश मितल की अध्यक्षता  में सतलुज क्लब  में की गई। मीटिंग में  करोना महामारी के कारण व ऑनलाइन बिजनेस को लेकर व्यापारियों को आ रही मुश्किलों के बारे पर विचार विमर्श किया गया।मीटिंग को संबोधित करते हुए हरकेश मित्तल ने कहा कि ऑनलाइन बिजनेस के कारण खुदरा व्यापार करने वाले व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ गई है  ऑनलाइन बिजनेस के कारण मार्केट में ग्राहकों की कमी देखी जा रही है इसलिए उन्होंने सरकार से अपील करते हुए ऑनलाइन बिजनेस को बंद करने की अपील की ।क्योंकि करोना महामारी के कारण  व्यापारियों का पहले ही बहुत नुकसान हो चुका है ।अब त्योहारी सीजन होने के कारण व्यापारियों को कुछ आशा बंधी थी ।परंतु ऑनलाइन बिजनेस के कारण ग्राहक मार्किट में नहीं आ  रहा। ग्राहक के मार्किट में ना आने से  छोटे दुकानदार बंदी के कगार पर खड़े है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन  समान मगवाने से एक तो माल डुप्लीकेट आता है।वहीं दूसरी ओर प्रदेश के राजस्व को भी चूना लगता है।क्योंकि ऑनलाइन माल से केंद्र को आई जी एस टी मिल जाती है।परंतु प्रदेश को जी एस टी  नहीं मिल पाता।जिससे प्रदेश को राजस्व घाटा सहन करना पड़ता है।प्रदेश को सबसे ज्यादा नुकसान ऑनलाइन समान मंगवाने वाले से होता है  मीटिंग में एसोसिएशन को मजबूत करने के बारे में प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे गए इस अवसर पर राजीव मित्तल, अमित गोयल,मनोज तायल,विकास मल्होत्रा,आशीष जैन,आशीष जुनेजा, विशु मित्तल,संजय शर्मा,रजत जलोटा आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com