Friday, March 21

वार्ड नं 84 के लोगों को जल्दी ही मिलेगा नया टयूबल :-पार्षद अटवाल

  • टयूबल तयार करने पर 14 लाख की लागत आएगी नया टयूबल लगने से लोगों को मिलेगी राहत : जसपाल ढल

लुधियाना ( रिशव ,आयुष)- वार्ड न 84 के पार्षद लाला सूरिंदेर अटवाल व मना सिंह नगर के प्रधान जसपाल सिंह ढल ने अपने वार्ड छावनी मुहल्ला में नए टयूबल का किया उधघाटन.वार्ड पार्षद लाला सूरिंदेर अटवाल ने बताया की बहुत जल्द छावनी मुहल्ला बिजली दफतर के सामने नया टयुबल लगाया जाएगा जिसे त्यार करने में 14 लाख खर्च होगा.मना सिंह नगर के प्रधान जसपाल सिंह ढल ने कहा की वार्ड न 84 की जनता को टयूबल को बहुत जरुरत थी ,टयूबल लगने से जनता की परेशानी का हल हो जाएगा.छावनी मुहल्ला के निवासियो ने किया पार्षद लाला सूरिंदेर अटवाल का धन्यवाद.इस मोके पर माँई भोली देवी,आशा रानी,चरनप्रीत सिंह,अशोक नागपाल,दीपक वडेच,राकेश सोनी,विजय सोनी,सोनू कालड़ा,रवि,लक्की मक्कड़,कमल जनागल,आदि मोजुद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com